देहरादून, जून 20 -- मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि नैनीताल वन प्रभाग की भवाली रेंज के सौनगांव में बड़ी संख्या में बांज के पेड़ काटे गए हैं। यहां 11 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग और रिसॉर्ट निर्माण की तैयारी चल रही है। समिति के स्थापक संयोजक और उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के महासचिव मोहित डिमरी ने शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि नैनीताल में जंगल के बीच में रातों-रात एक टीनशेड बना दिया गया। इतना सब कुछ होने के बावजूद वन विभाग आंखों में पट्टी बांधे हुए है। डिमरी ने कहा कि हाल ही में खलंगा के जंगलों में संरक्षित पेड़ों को काटने और अवैध निर्माण का मामला सामने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...