नैनीताल, मई 1 -- उत्तराखंड के नैनीताल में सांप्रदायिक बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। 12 साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद बुधवार रात शहर में जमकर बवाल हुआ। आधी रात तोड़फोड़ और पथराव के बाद गुरुवार को भी तनाव बरकरार है। अधिकतर स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद हैं। पुलिस की भारी तैनाती नजर आ रही है। वहीं, हिंदूवादी संगठनों और वकीलों ने आक्रोश जाहिर करते हुए जुलूस भी निकाला है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को बाजार बंद का ऐलान किया था। सुबह से ही कोतवाली और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है। एहतियात के तौर पर डीएसबी परिसर समेत कई स्कूल भी बंद रखे गए हैं। यह भी पढ़ें- नैनीताल में बड़ा बवाल, बच्ची से रेप के बाद तोड़फोड़; मस्जिद पर भी पथराव मल्लीताल में समुदाय विशेष के लोगों के रेस्टोरेंट भी फिलहाल बंद हैं। मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहल...