नैनीताल, नवम्बर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में इन दिनों कुत्तों और लंगूर-बंदरों के साथ ही चूहों का आतंक भी लगातार बढ़ता जा रहा है। चूहे न केवल दुकानों और गोदामों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि लोगों को भी काटने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। खासतौर पर लोअर मॉल रोड, तल्लीताल और बाजार क्षेत्र में रात के समय चूहे घरों और दुकानों में घुसकर परेशानी का सबब बन रहे हैं। कई लोगों ने नींद में हाथ-पैर काटे जाने की शिकायतें की हैं। बीडी पांडे जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में चूहे के काटने के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, प्रति माह लगभग 5 से 10 लोग चूहे के काटने के बाद इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जनवरी से अक्तूबर तक कुल 58 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई है। अस्पत...