नैनीताल, जून 7 -- नैनीताल में स्लॉटर हाउस बंद करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। नैनीताल के इस्लामिया मुस्लिम बोर्ड ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्लॉटर हाउस खोलने की मांग की है। शुक्रवार को सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर और न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने डीएम नैनीताल को मामले में 24 घंटे में फैसला लेने को कहा है। नैनीताल के इस्लामिया मुस्लिम बोर्ड ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि लोगों की शिकायत के बाद राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने करीब एक सप्ताह पूर्व तल्लीताल स्थित स्लॉटर हाउस को सील कर दिया था। तब से स्लॉटर हाउस बंद पड़ा हुआ है। बकरीद के त्योहार को देखते हुए तीन दिनों के लिए स्लॉटर हाउस को खोला जाए, ताकि वहां जानवरों की कुर्बानी कर सकें। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पक्ष रख कहा कि स्लॉटर ...