नैनीताल, सितम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में महिलाओं की फेडरेशन कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता 13 से 17 अक्तूबर तक खेली जाएगी। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आवेदन को मंजूरी दे दी है। प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, रेलवे बोर्ड और ऑल इंडिया पुलिस शामिल हैं। बॉक्सिंग एसोसिएशन के कमल जगाती ने बताया कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रमोद कुमार ने अनुमति पत्र जारी कर प्रतियोगिता आयोजित करने की सहमति दे दी है। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया को ये सहमति पत्र जारी किया गया है। नैनीताल जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन मल्लीताल के फ्लैट्स मैदान प्रतियोगिता के लिए अब खेल विभाग और डीएम की अनुमति लेगा। उत्तरा...