नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल की सब्जी मंडी में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर सब्जियों और फलों की खरीदारी की। मंडी में अधिकांश फल और सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने से आम जनता को राहत मिली है। सब्जी विक्रेता करन कुमार के अनुसार, बीते दिनों आम 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब घटकर 100 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसी प्रकार, तरबूज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो से घटकर 30 रुपये प्रति किलो और आड़ू की कीमत 80 रुपये प्रति किलो से घटकर 30 रुपये प्रति किलो हो गई है। सब्जी विक्रेता चंदन बिष्ट ने बताया कि टमाटर की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से घटकर 10 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, प्याज 56 रुपये प्रति किलो से घटकर अब 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हालांकि, कुछ सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी भी देखी गई है। फूल गोभी...