नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। पंगोट क्षेत्र में घूमने आए फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी एक पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, 68 वर्षीय दीपक कुमार कन्नौजिया पुत्र किशन लाल, निवासी मकान नंबर सी-106, ए-1, दयालबाग, सूरज कुंड, फरीदाबाद अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। वे पंगोट क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। सोमवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें सुबह तड़के बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मृतक के बेटे से पूछताछ में पता चला कि दीपक कुमार को शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी, जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा था। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार...