नैनीताल, जून 17 -- नैनीताल, संवाददाता। सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे पांच स्टंटबाजों को पुलिस ने हिरासत में लेकर वाहन सील कर दिया। वहीं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर निरस्तीकरण को संबंधित विभाग भेज दिया है। मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम पंत ने बताया कि हरियाणा नंबर की एक कार के सड़क पर स्टंट करने की सूचना मिली। इस पर टीम ने मंगोली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अमन पुत्र धर्मवीर सिंह, निवासी रेवाड़ी (हरियाणा) को वाहन को खतरनाक ढंग से चलाते हुए पकड़ा। वाहन में सवार चार अन्य युवक खिड़कियों से बाहर झुककर शोरगुल और हुल्लड़बाजी कर रहे थे, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों और वाहनों की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा था। पुलिस ने मौके पर ही वाहन को सीज कर चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...