नैनीताल, फरवरी 17 -- नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका सभागार में सोमवार को नगर क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें शहर की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत अपरमाल वार्ड के नव निर्वाचित सभासद पूरन सिंह बिष्ट को शपथ ग्रहण कराने से हुई। इसके बाद नगर क्षेत्र के सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रख शीघ्र समाधान की मांग की। जिला विकास प्राधिकरण, लोनिवि सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग और जल संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और समस्याओं को हल करने के लिए हरसंभव प्रयास का आश्वासन दिया। बैठक में नागरिक सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया। यहां सहायक अभियंता जल संस्थान डीएस बिष्ट, अभियंता जीएस जनौटी, सिंचाई विभाग के डीडी सती, जेई विपिन चंद्रा, एसआई दी...