नई दिल्ली, मई 21 -- नैनीताल के पर्यटन कारोबार के नजरिए से यह साल अब तक सुकून लेकर नहीं आया है। 15 मई से सीजन शुरू हो चुका है और पर्यटकों से खचाखच भरी रहने वाली माल रोड और नैनीझील में न के बराबर पर्यटन दिखाई दे रहे हैं। होटलों की बुकिंग में 30 फीसदी छूट के बावजूद कारोबार 10 फीसदी पर सिमट कर रह गया है। नैनीताल चिड़ियाघर और फड़-खोखा कारोबार को 50 से 70 फीसदी तक गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन स्थलों का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या भी 500 से 1000 के बीच ही रह गई है। कारोबारियों का कहना है कि नैनीताल में कोरोनाकाल के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है जब अप्रैल-मई में पर्यटकों के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। शहर की आर्थिकी की रीढ़ माने जाने वाले होटल, होम स्टे, टैक्सी, धार्मिक पर्यटन, फड़ कारोबार आदि को कुल मिलाकर अप्रैल से अब तक 60 ...