नैनीताल, दिसम्बर 5 -- नैनीताल। पंजाब से फरार गैर जमानती वारंटियों को पंजाब पुलिस ने नैनीताल के एक होटल से गिरफ्तार किया। हालांकि, इस दौरान पुलिस की ढील से एक वारंटी फरार होने में सफल रहा। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। धारा 420 के वारंटी विवेक कुमार और उनकी पत्नी रितु अपने आठ वर्षीय बच्चे के साथ नैनीताल घूमने आए थे। पंजाब पुलिस ने दोनों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर टीम नैनीताल भेजी। कोतवाली पुलिस की मदद से दोनों वारंटियों को होटल से पकड़ा गया और कोतवाली लाया गया। इस दौरान विवेक कुमार पुलिस की पकड़ से बच निकलने में सफल हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गया। कई घंटे तक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन विवेक कुमार पुलिस के हाथ नहीं आया। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि महिला वारंटी रितु को पंजाब पुलिस क...