नैनीताल, जुलाई 21 -- नैनीताल, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के पहले चरण के लिए सोमवार को मतदेय स्थल आवंटन को लेकर डीएम सभागार में तृतीय रेंडमाइजेशन किया गया। वहीं मतगणना कार्मिकों के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया हुई। इसमें जिले के चार विकासखंडों बेतालघाट, धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ में मतदान दलों को मतदेय स्थल आवंटित किए गए। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक विनीत तोमर (धारी, बेतालघाट एवं रामगढ़) और बृजमोहन सिंह रावत (ओखलकांडा) मौजूद रहे। तृतीय रेंडमाइजेशन के तहत कुल 312 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 346 मतदान दलों का चयन किया गया। इनमें बेतालघाट के लिए 102, धारी के लिए 64, ओखलकांडा के लिए 101 और रामगढ़ के लिए 79 मतदान दल शामिल हैं। ...