नैनीताल, अगस्त 4 -- नैनीताल, संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीएम वंदना ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुचिता व शांति के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश जारी किए हैं। निर्वाचन व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीएम (प्रशासन) नैनीताल समेत सभी एसडीएम को उनके संबंधित क्षेत्रों में जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। यह अधिकारी निर्वाचन स्थलों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करें। उम्मीदवारों से न...