हल्द्वानी, मई 11 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में रविवार को नौकायन कारोबार पटरी पर उतरता नजर आ रहा है। सुबह से ही नौकायन के लिए पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दिनों हुई घटनाओं के बाद जहां शहर में नौकायन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ था, वहीं पर्यटन कारोबारी इस वीकेंड कारोबार अच्छा होने की उम्मीद जता रहे थे। बीते शनिवार को मौसम खराब होने और बारिश होने के चलते नौकायन के लिए काफी कम सैलानी पहुंचे थे| लेकिन आज सुबह से ही नौकायन के लिए पहुंचे सैलानियों की संख्या बढ़ी है।नाव चालक समिति के महासचिव नैन सिंह चौहान ने बताया कि बीते दिनों जहां 10 से 20 प्रतिशत कारोबार हो रहा था, वहीं आज कारोबार में सुधार देखने को मिल रहा है और आज अबतक करीब 50 प्रतिशत कारोबार हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...