हल्द्वानी, मई 31 -- नैनीताल। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशभर में योग शिविरों एवं वैदिक संवादों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एक नई पहल के तहत मंदिरों व मठों में वेद, पुराण और नदी सभ्यता पर आधारित विशेष संवाद भी आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय की योग विज्ञान विभाग की छात्रा प्रियंका साह ने सरस्वती शिशु मंदिर, नैनीताल में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने बच्चों को योग के नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों की जानकारी दी और योग को दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रियंका साह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जन-जन तक योग के प्रति जागरूकता फैलाना और समा...