नैनीताल, मई 20 -- नैनीताल, संवाददाता। मानसखंड योजना के तहत नैनीताल में सौंदर्यीकरण का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस योजना के तहत नई दुकानें बना ली गई हैं। जिनका हस्तांतरण जल्द ही नगर पालिका को कर दिया जाएगा। इसके लिए लोनिवि ने पालिका को पत्राचार कर दिया है। मानसखंड योजना के तहत मल्लीताल पंत पार्क से गुरुद्वारा परिसर तक सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। इस क्षेत्र में नई दुकानें भी बनाई जा रही हैं। पंत पार्क से गुरुद्वारा परिसर तक टाइलें बिछाने के साथ ही पेड़ों के नीचे चबूतरे बनाने का भी काम किया जा रहा है। लोनिवि ने पेड़ों के नीचे बने चबूतरों पर जल संचय के लिए दूब घास लगाई है। जिससे पेड़ बारिश का जल संचय कर सकें। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो गया है l दुकानों के हस्तांतरण के लिए नगर ...