नैनीताल, नवम्बर 17 -- नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों सुबह और शाम के समय सर्द मौसम का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन दिन में खिली धूप पर्यटकों के लिए राहत लेकर आ रही है। धूप का आनंद उठाने के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक झील में नौकायन का लुत्फ उठा रहे हैं, जिससे नौका संचालकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। दीपावली के बाद से पर्यटकों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगी है, जिसके चलते नौकायन कारोबार में भी सुधार दर्ज किया गया है। इससे पर्यटन व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए सैलानी सुबह और शाम के समय पंत पार्क, भोटिया मार्केट और अन्य बाजारों से गर्म कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे बाजारों में रौनक बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को शहर का न्यूनतम ताप...