नैनीताल, मार्च 20 -- नैनीताल, संवाददाता। बीडी पांडे जिला अस्पताल में गुरुवार को राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मरीजों और तीमारदारों को जागरूक किया गया। डेंटल सर्जन डॉ. तनुजा पाल ने बताया कि इस बार ओरल हेल्थ दिवस की थीम स्वस्थ मुख, स्वस्थ मस्तिष्क है। बताया कि अस्पताल में बीते एक साल में 11,323 लोगों के दांतों का उपचार किया गया है। इस साल फरवरी तक 1593 लोग दांत से संबंधित दिक्कत के कारण अस्पताल पहुंचे हैं। डॉ. पाल ने बताया कि दांत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमें अपने दांतों का भी बाकी शरीर की तरह अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। कहा कि पूरे एक माह तक ओरल हेल्थ मंथ के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्कूलों में जागरूकता कैंप, मैराथन, टीचर्स की ट्रेनिंग, टॉक शो, नुक्कड़ नाटक,...