नैनीताल, मई 1 -- नैनीताल। नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद बुधवार रात को नैनीताल में जमकर बवाल हुआ| तोड़फोड़ और पथराव करने वालों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई| प्रदर्शनकारियों ने आज गुरुवार को बाजार बंद का एलान किया था| इधर आज सुबह से ही कोतवाली और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है| एहतियात के तौर पर डीएसबी परिसर समेत कई स्कूल भी बंद रखे गए हैं| मल्लीताल में समुदाय विशेष के लोगों के रेस्टोरेंट भी फिलहाल बंद हैं| मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है|

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...