हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- नैनीताल में दीवाली त्यौहार के लिए बाजारों में रौनक बढ़ी नैनीताल। दीवाली से पहले बाजारों में रौनक लौट आई है। बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटें, ऐपन डिजाइन वाले दीये, ऐपन, सजावटी मोमबत्तियां और उपहार सामग्री की बिक्री शुरू हो गई है।स्थानीय व्यापारी कान्हा बिष्ट ने बताया कि इस बार त्योहार से पहले ही ग्राहकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग घरों की सजावट का सामान खरीदने में उत्साह दिखा रहे हैं। व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार पिछले सालों की तुलना में बिक्री बेहतर रहेगी।शनिवार को मल्लीताल बाजार और तल्लीताल बाजार में बड़ी संख्या में उमड़े| बता दें कि पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद से नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों में सुनसानी छाई हुई थी| इधर ऑटम सीजन के चलते बंगाली पर्यटक भी नैनीताल आने लगे हैं| होटल और होम स्टे में ब...