नैनीताल, मई 3 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में शनिवार को दिन में बूंदाबांदी हुई और शाम को तेज हवाएं चली। मौसम बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है और हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शनिवार को भी जारी रहा। सुबह से घने बादल आसमान में डेरा डाले रहे और दोपहर 12 बजे हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके बाद धूप-छांव का खेल दिन भर चलता रहा। शाम छह बजे से तेज हवाएं चलने लगी और बादल भी गरजने शुरू हो गए। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...