नैनीताल, जून 9 -- नैनीताल, संवाददाता। पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को शहर में दस हजार से अधिक सैलानी पहुंचे। इस बीच शहर समेत आसपास के पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश द्वारों पर वाहनों को रोककर रूट डायवर्ट किया गया। साथ ही, नैनीताल चिड़ियाघर जाने वाले पर्यटकों के लिए शटल सेवा की व्यवस्था की गई। ताकि मुख्य मार्गों पर दबाव कम किया जा सके। चिड़ियाघर, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, स्नो व्यू, पंगोट और नैनी झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। शहर में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को देखते हुए पर्यटन...