नैनीताल, दिसम्बर 4 -- नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग व्यापारी और उनकी पत्नी के शव घर में बने गोदाम में फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के साथ दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए। दंपति की मौत की मामले को कर्ज से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यापारी की यह दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, 72 वर्षीय रमेश दुम्का मुख्य बाजार क्षेत्र में पेंट और हार्डवेयर का व्यापार करते थे। बुधवार सुबह उनके परिजनों ने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम खोले तो यहां अलग-अलग कमरे में रमेश और उनकी 55 वर्षीय पत्नी कमला दुम्का के शव पंखे के कुंडे में लटके मिले। मामले की सूचना पर हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल टीम के साथ मौ...