अमरोहा, नवम्बर 28 -- हसनपुर, संवाददाता। नैनीताल के वाईएमसीए क्रिकेट क्लब सात्ताल में आयोजित अंडर-14 त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज जीतकर लौटी हसनपुर क्रिकेट एकेडमी की विजेता टीम को गुरुवार को नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। टीम की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जानकारी के मुताबिक यह त्रिकोणीय सीरीज 20 से 22 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें हसनपुर क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा किया था। टीम के वापस लौटने पर गुरुवार को सोहरका रोड स्थित हसनपुर क्रिकेट एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी तरुण अग्रवाल और हिमांशु अग्रवाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं...