नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल। नैनीताल में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। दिनभर तेज हवाएं चलने से मौसम ठंडा रहा। दोपहर में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम के समय करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश थमने के बाद भी कोहरा बना रहा। पिछले 24 घंटे में 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण जिले में रामनगर-भंडारपानी राज्य मार्ग और छिड़ाखान-अधोड़ा ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए। लोनिवि इन मार्गों को खोलने में जुटी है। जिला मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...