नैनीताल, नवम्बर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। उतराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें 15 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डीएसए मैदान में रॉकवाल में रॉक क्लाइमिंबिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने किया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पर्यटन केवल होटल और होम स्टे तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका दायरा काफी बड़ा है। इससे युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। साहसिक खेलों को पर्यटन से जोड़ने से पर्यटन कारोबार को एक नई दिशा मिलेगी और युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। इसके लिए विभाग की ओर से युवाओं को रॉक क्लाइंबिंग के साथ ही कयाकिंग, राफ्टिंग आदि प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षक दीपक कुमार ने युव...