हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- भीमताल/हल्द्वानी, हिन्दुस्तान टीम। नैनीताल जिले के खनस्यूं में शनिवार देर शाम को दबिश देने गई एसटीएफ की टीम पर तस्करों से फायरिंग कर दी। इस घटना में एसटीएफ के एक सिपाही समेत स्थानीय काश्तकार घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने घायलों का हालचाल जाना। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक भालू के पित्त की तस्करी की सूचना पर एसटीएफ ने दबिश दी थी। पुलिस के मुताबिक, घटना ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं के पतलोट के पास हुई। करीब आठ बजे तस्करी की सूचना पर दबिश देने पहुंची एसटीएफ की टीम पर तस्करों ने एक के बाद एक तीन फायरिंग कर दी। इस घटना में एसटीएफ टीम के सिपाही भूपेंद्र मर्तोलिया मूल निवासी मुनस्यारी, पिथौरागढ़ व हाल मुखानी के छाती के पास गोली लग गई। जबकि टीम...