नैनीताल, जुलाई 6 -- नैनीताल, संवाददाता। मोहर्रम कमेटी के सदर नाजिम बक्श की अध्यक्षता में चांद की 10 तारीख यानी रविवार को रजा क्लब मल्लीताल में फातेहा ख्वानि पढ़ा गया और शहर व मुल्क में अमन व भाईचारे के लिए दुआ की गई। यौमे अशुरा के दिन मोहर्रम कमेटी की ओर से जानिब जुलुसे हुसैनी 1 बजे से रॉयल होटल से ढोल ताशों और फतेह निशान व अखाड़ा के साथ निकाला गया। ताजिए के साथ जुलूस रॉयल होटल, इंदिरा मार्केट होते हुए रजा क्लब इमामबाड़ा पहुंचा। इस दौरान अखाड़ा कमेटी ने करतब दिखाए। जुलूस में लोगों ने मातम किया। जुलूस देर रात सूखाताल कर्बला में संपन्न हुआ। जहो ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया। साथ ही अखाड़ा कमेटी के उस्ताद मरहूम अब्दुल अजीज और अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल जमील मुन्ना के लिए मगफिरत की गई। इस दौरान कमेटी उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, उपाध्यक्ष समी...