नैनीताल, जून 9 -- नैनीताल, संवाददाता पर्यटन नगरी में इन दिनों टैक्सी चालकों को पार्किंग और ट्रैफिक की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहर में टैक्सी स्टैंड की कमी और समुचित व्यवस्था के अभाव में वाहन चालकों को अपने टैक्सी खड़ी करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यटन सीजन के बावजूद टैक्सी चालकों को सवारियां मिलने में कठिनाई हो रही है। चालक मोहन, राजू, राकेश बताते हैं कि यदि सवारी मिल भी जाए, तो भी भीषण जाम के कारण समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है। कई चालकों का कहना है कि उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा पेट्रोल में ही खर्च हो जा रहा है। भवाली, भीमताल, नाकुचियाताल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति और भी अधिक चिंताजनक बनी हुई है, जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा में घंटों का समय लग रहा है। बढ़...