नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल। बीते गुरुवार रात एक टैक्सी चालक और स्थानीय युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। मामला कोतवाली तक पहुंच गया। स्नोव्यू क्षेत्र का एक स्थानीय युवक दोपहर में कार से घर जा रहा था। इसी दौरान, उसके आगे चल रही एक टैक्सी बार-बार सड़क पर रुक रही थी। संकरी सड़क होने के कारण युवक ने टैक्सी चालक से रास्ता देने का अनुरोध किया। मामूली बात पर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। झगड़े में दोनों को चोटें आईं। सूचना पर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले में पूछताछ शुरू की। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...