हल्द्वानी, अगस्त 3 -- नैनीताल, संवाददाता। मल्लीताल बड़ा बाजार में शनिवार को एक जूता कारोबारी के यहां जीएसटी की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि कारोबारी ने बीते तीन साल से न तो टैक्स जमा किया और न ही टैक्स रिटर्न फाइल किया। जिसके ऐवज में उसे जीएसटी ने कई बार नोटिस भी भेजा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में जीएसटी ने कार्रवाई करते हुए कारोबारी का पंजीकरण निरस्त कर दिया। राज्य कर विभाग नैनीताल ने मल्लीताल बाजार में मो़ आसीम सिद्दिकी के वसी फुटवेयर नाम के प्रतिष्ठान में छापेमारी की। विभाग के सहायक आयुक्त प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि वसी फुटवेयर को पहले विभाग ने कई बार नोटिस दिया। विभाग ने कई बार फोन किया और कई बार विभाग के कर्मचारीयों को भी दुकान में पुष्टि के लिए भेजा गया था। जिसके बाद भी संचालक ने न ही नोटिस का जवाब दिया, न फ...