हल्द्वानी, फरवरी 13 -- - बीते साल जनवरी माह की अपेक्षा इस साल अल्मोड़ा में गिरा राजस्व संग्रह हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। अबकी बार जनवरी माह में अल्मोड़ा जिले को छोड़कर सभी जिलों में जीएसटी राजस्व बढ़ा है। नैनीताल जिले में बीते साल जनवरी माह की अपेक्षा इस बार 18.39 फीसदी अधिक संग्रह किया गया। वहीं अल्मोड़ा जिले में 23.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बागेश्वर 32.41, पिथौरागढ़ 7.65, चंपावत जिले में 12.84 फीसदी अधिक राज्य कर वसूला गया है। अफसरों ने बताया कि बीते साल जनवरी माह में नैनीताल जिले में 30 करोड़ 86 लाख रुपये जीएसटी से राजस्व प्राप्त हुआ। इस बार यह राशि 36 करोड़ 54 लाख पहुंच गई। वहीं अल्मोड़ा में बीते साल 5 करोड़ 42 लाख से गिरकर इस साल संग्रह 4 करोड़ 16 लाख रह गया। बागेश्वर में 1 करोड़ 27 लाख से बढ़कर 1 करोड़ 68 लाख, पिथौरागढ़ में...