नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ सोमवार को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरीश पनेरु, सौरभ रौतेला और आशा आर्य के संयुक्त नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण स्थानीय निवासियों को नोटिस थमाकर डराने का कार्य कर रहा है और उनसे अवैध वसूली की जा रही है। इस दौरान ओखलकांडा समेत अन्य स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने डीडीए कार्यालय के आगे जमकर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। धरने के दौरान हरीश पनेरु ने बताया कि प्राधिकरण भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी समेत अन्य क्षेत्रों में पिछले 50 वर्षों से बसे मूल निवासियों को लगातार नोटिस भेजकर डरा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अवैध वसूली का विरोध करता है, तो उसे मकान गिराने की धमकी दी जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भय...