नैनीताल, अगस्त 14 -- उत्तराखंड में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जमकर बवाल मचने की खबर सामने आई है। नैनीताल जिला पंचायत मुख्यालय के पास कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई। इस कारण पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले माहौल बेकाबू हो गया। इसी दौरान बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग का मामला भी सामने आया, जिसमें एक युवक घायल हो गया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि उनके छह जिला पंचायत सदस्यों को पुलिस की मौजूदगी में जबरन उठा लिया गया है। हंगामे के बीच कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इधर, कोर्ट ने तुरंत सभी सदस्यों को खोजने के आदेश दिए। उधर, बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घटनाओं पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे नैनीताल के सम्मानजनक इतिहास पर धब्बा ब...