नैनीताल, जुलाई 3 -- नैनीताल। पंचायत चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नामांकन जारी हैं। दूसरे दिन गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल में जिपं सदस्य पद के लिए 20 नामांकन पत्र जमा किए गए। रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. डीसी जोशी ने बताया कि बीते बुधवार को 103 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। गुरुवार को दिनभर में जिपं सदस्य पद के लिए 56 नामांकन पत्र खरीदे गए। इधर, धारी ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद के लिए 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 9 और जिपं सदस्य पद के लिए एक पर्चा जमा कराया गया। जबकि, प्रधान के लिए 25 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 22 नामांकन पत्र खरीदे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...