नैनीताल, अप्रैल 29 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग ने नैनीताल के सात नंबर और रुकुट कंपाउंड क्षेत्र में राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 18 राशन कार्ड धारक अपात्र पाए गए। रुकुट कंपाउंड में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चले अभियान में 61 राशन कार्डों की जांच की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिक परिवार के 36 राशन कार्डों में से आठ राशन कार्ड अपात्र मिले। सात नंबर में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सरिता आर्या के नेतृत्व में 55 राशन कार्डों की जांच की गई। प्राथमिक परिवार के 10 राशन कार्ड अपात्र पाए गए। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक कमल तिवारी, पूर्ति लिपिक दर्शनानंद, पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे, पूर्ति लिपिक गौरव जोशी और रवि डालाकोटी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...