नैनीताल, सितम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर में शनिवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी) के अवसर पर जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों ने प्रतिभाग किया। सबसे पहले सभी लोग रजा क्लब मल्लीताल में एकत्रित हुए और नमाजे मगरिब के बाद जुलूस निकाला गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों के साथ लोगों ने जुलूस में प्रतिभाग किया। जुलूस रजा क्लब से मल्लीताल बाजार होते हुए गोलघर, शारदा संघ से गाड़ी पड़ाव होते हुए मस्जिद तक गया। फिर वापस मल्लीताल बाजार होते हुए रजा क्लब पहुंचा। शाम को रजा क्लब में कार्यक्रम हुए। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्श ने बताया कि जुलूस 5 सितंबर को निकाला जाना था, शहर में नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण के चलते आपसी सद्भाव को देखते हुए शनिवार को जुलूस निकाला गया। इस दौरान तस्लीम बख्श, समीर अहमद, समीर अली,...