नैनीताल, मार्च 13 -- नैनीताल, संवाददाता। जल संस्थान ने नैनीताल शाखा में मार्च में 24 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत, विभाग ने अभियान चलाकर अब तक करीब 12 करोड़ रुपये की वसूली कर ली है। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि बकाया राशि के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को निरंतर सूचना दी जा रही है और समय-समय पर नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। बकाया भुगतान न करने पर अब तक 21 कनेक्शन काटे जा चुके हैं। जल संस्थान की यह कार्रवाई बकाएदार उपभोक्ताओं को चेतावनी देने के उद्देश्य से की जा रही है ताकि वे अपने बकाए का भुगतान समय पर करें और पेयजल सेवाओं में कोई रुकावट न आए। जल संस्थान के ईई रमेश गब्र्याल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बकाए का भुगतान शीघ्र करें ताकि जल आपूर्ति में कोई अवरोध न हो और जल संस्थान का निर्धारित लक्ष्...