नैनीताल, जून 30 -- नैनीताल। बारिश ने नगर की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। चर्च, इंडिया होटल और नानक रेस्टोरेंट जैसे क्षेत्रों में बारिश का पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जगह-जगह प्लास्टिक की बोतलें और कचरा जमा होने से हालात और बिगड़ गए हैं। नालों की देखरेख करने वाले विभाग सिंचाई विभाग के अनुसार, मस्जिद के पास नाला व सेंट्रल होटल व नानक के पास नाले में लोग घर का कूड़ा फेंक रहे हैं, जिससे नाले चोक हो रहे हैं। एई डीडी सती ने बताया कि नालियों में जालियां लगाई जा रही हैं, लेकिन लगातार बारिश के चलते काम में बाधा आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...