नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल, संवाददाता। खुर्पाताल और ज्योलीकोट क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और पूर्व प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक शनिवार को नैनीताल के मल्लीताल में आयोजित की गई। ग्राम प्रधान खुर्पाताल हंसी नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत क्षेत्रों के विकास और समस्याओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने कहा कि जिले की प्रमुख समस्याओं को जिला पंचायत की बैठकों में प्रमुखता से उठाया जाएगा। राज्य आंदोलनकारी डॉ. सुरेश डालाकोटी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट रहना होगा। पूर्व प्रधान गणेश बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण को हटाना चाहिए और नक्शा पास करने का अधिकार ग्रामसभा को दिया जाना चाहिए। ग्राम प्रधान साडियाताल-ज्योली...