नैनीताल, अगस्त 20 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में आगामी पर्यटन सीजन में स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के संबंध में बुधवार को सीडीओ अनामिका ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और होटल एसोशिएशन के साथ बैठक की। उन्होंने सीजन के साथ ही अन्य समय में भी शहर में व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में प्राप्त सुझावों के क्रम में सीडीओ ने चौबीसों घंटे शटल सेवा संचालन के लिए जल्द टेंडर करने को कहा। बैठक में व्यापार मंडल, होटल एसोशिएशन, टैक्सी यूनियन, नाव चालकों से गत पर्यटन सीजन के रिव्यू लिए। होटल ऐसोशिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने सीजन और ऑफ सीजन दोनों में शटल सेवा संचालित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि केवल उन्हीं पर्यटकों को अपने वाहन लेकर शहर में आने दिया जाए, जिनके बुक किए होटल आदि में पार्क...