नैनीताल, अगस्त 13 -- नैनीताल, संवाददाता। मुहर्रम कमेटी की ओर से मल्लीताल में यादें हुसैन (चेहल्लुम ) के दिन बुधवार को दोपहर 3 बजे ताजियों का जुलूस निकाला गया। जो कि फतेह निशान, ढोल-ताशों व अखाड़ा के साथ रॉयल होटल से शुरू होकर इंदिरा मार्केट बेकरी कंपाउंड से रजा क्लब पहुंचा। इस दौरान हल्द्वानी से आए अखाड़े वालों ने करतब दिखाए। देर शाम सूखाताल स्थित कर्बला में जुलूस संपन्न हुआ। जहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्श, उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, उपाध्यक्ष समीर अहमद मन्नू, समीर अली, मो. कासिम, मो. अजीम, शान अहमद, अब्दुल हसीन, शाहिद वारसी, मोईन अहमद, नियाज, मो़ नसीम, मो़ इस्लाम, मोईन अहमद, अब्दुल बासित, मोईन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...