नैनीताल, अगस्त 16 -- हादसा नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल-भवाली मार्ग पर रविवार शाम घने कोहरे के चलते एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लोहे के पोल से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के बाद चार को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो घायलों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे हरियाणा निवासी आशीष कुमार अपनी कार से पांच साथियों के साथ भवाली से नैनीताल आ रहे थे। जोखिया में घने कोहरे के चलते उनकी कार सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकराई और फिर खाई में जा गिरी। पीछे से आ रहे स्कूटी सवारों की सूचना पुलिस टीम व लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि कार सवार आशीष कुमार, अजय, अमन और अर्पित को हल्की चोट...