नैनीताल, दिसम्बर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल घूमने आए गुजरात के एक पर्यटक के साथ मंगलवार को चारखेत क्षेत्र स्थित फन पार्क में हादसा हो गया। गो-कार्ट चलाते समय वाहन अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गया, जिससे एक पर्यटक घायल हो गया। जिसे बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद (गुजरात) निवासी अमित अपनी पत्नी और बेटी के साथ नैनीताल घूमने आए थे। तीनों फन पार्क में गो-कार्ट का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान अधिक गति के कारण गो-कार्ट का संतुलन बिगड़ गया और वाहन किनारे स्थित दीवार से जा टकराया। तेज झटके के साथ स्टेयरिंग अमित के सीने पर लगा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...