नैनीताल, जनवरी 31 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में अब ठंड धीरे-धीरे कम होने लगी है। जनवरी के अंत के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे मौसम अब गुनगुना महसूस होने लगा है। हालांकि, सुबह और शाम की हल्की ठंड अभी भी बनी हुई है, पर दोपहर में खिली चटक धूप सर्दी से राहत दिला रही है। जिला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में सुबह से ही चटख धूप खिली रही, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत मिली। हालांकि, शाम ढलते ही सर्द हवाएं चलने लगी, जिससे ठंड का एहसास बना रहा। मौसम में बदलाव के साथ ही नैनीताल में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। इस समय यहां का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। स्थानीय व्यवसायि...