नैनीताल, अप्रैल 28 -- मौसम नैनीताल। सरोवर नगरी मे जंगलों की आग के कारण धुंध और बादल छाए रहे, जिससे शहर का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जंगलों की आग से उठने वाले धुएं के कारण शहर का वातावरण प्रभावित हो रहा है और प्रदूषण बढ़ रहा है। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के वायुमंडलीय वैज्ञानिक डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि जंगलों की आग के कारण ब्लैक कार्बन की मात्रा बढ़ रही है, जिससे वायु प्रदूषण भी बढ़ा है। पीएम 2.5 का स्तर सामान्य से अधिक होकर 40 से 50 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...