नैनीताल, अक्टूबर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएम वंदना सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। वहीं विभिन्न स्थानों और स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि आज की पीढ़ी उनके त्याग और बलिदान की ऋणी है। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डीएम ने तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, पंडित गोविंद बल्लभ पंत, शहीद मेजर राजेश अधिकारी व उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की स्मृति स्थल पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार...