नैनीताल, अगस्त 27 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में बुधवार को तल्लीताल और मल्लीताल गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई। साथ ही धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। मल्लीताल में श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मूर्ति स्थापना की गई। पूजा गौरव पांडे ने संपन्न कराई। आयोजकों ने बताया कि 31 अगस्त को हवन यज्ञ के बाद नैनीझील में मूर्ति विसर्जित की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार, विनोद कुमार, कुंदन सिंह तिलारा, तरुण लूथरा, राजकुमार, विजय सिंह, आकाश, आदित्य, संदेश पाल, सोनू, कुनाल वेदी, राहुल, करन, वंश, रौनक, जतिन, प्रिंस, प्रदीप कुमार, गुन्नू, अंकित, कुलदीप देवल, कार्तिक आदि रहे। तल्लीताल बाजार में भी मूर्ति स्थापना के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया गया। दोपहर 12 बजे लग्नानुसार गणेश जी की मूर...