हल्द्वानी, जून 2 -- नैनीताल। सरोवर नगरी में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही। आसमान में हल्के बादलों की मौजूदगी के बावजूद धूप के कारण मौसम गर्म बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश और बादलों के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही तापमान में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। पिछले दिनों जहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, वहीं सोमवार को यह बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को नैनीताल का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दोपहर के समय गर्मी से बचने की सलाह दी गई है, जबकि शाम के समय मौसम कुछ हद तक सुहावना बना रहने की संभावना है।

हिंदी हि...