नैनीताल, दिसम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक शनिवार को अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में हुई। तय हुआ कि क्लब की ओर से 10 दिसंबर को सेंट्रल होटल में कुमाऊ मंडल विकास निगम के सहयोग से कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि क्लब 14 वर्षों से प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर रहा है। जिसका उद्देश्य कुमाउनी संस्कृति और पारंपरिक व्यंजनों की जानकारी नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। प्रतियोगिता में प्रवेश निशुल्क रहेगा। बैठक में सचिव सरिता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, रमा भट्ट, विनिता पांडे, प्रगति जैन, दीपा पांडे, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी, ज्योति ढौंढियाल, जया वर्मा, ज्योति वर्मा, अमिता शाह, सीमा सेठ, भावना शाह, वंदना जोशी, मधुमिता, रेखा वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, रमा लोहनी आद...